गुरुवार को जारी रही तेजी, सेंसेक्स (Sensex) 177 अंक ऊपर बंद

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक सकारात्मक रुझान बना रहा और दिग्गज सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की रेटिंग को लेकर अपना नजरिया स्थिर से सुधार कर सकारात्मक कर दिया, जिससे निवेशकों में उत्साह दिखा। हालाँकि सुबह बढ़त के साथ खुलने के बाद थोड़ी देर के लिए बाजार लाल निशान में चला गया, मगर इसके बाद दोपहर तक यह हरे निशान में चलता रहा।

दोपहर कुछ देर के लिए यह फिर से कमजोर पड़ा, मगर आखिरी घंटे में इसने फिर से तेजी हासिल कर ली और दिन के ऊपरी स्तर के पास ही बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 177 अंक या 0.62% चढ़ कर 28,885 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 8,786 तक चढ़ने के बाद अंत में 64 अंक या 0.73% की बढ़त के साथ 8,778 पर बंद हुआ 

छोटे-मँझोले सूचकांक भी हरे निशान में रहे। हालाँकि बीएसई मिडकैप में 0.25% की हल्की बढ़त दर्ज हुई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.71% की तेजी रही। वहीं एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप 0.24% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.17% ऊपर रहा। 

आज बाजार की तेजी में मुख्य योगदान बैंकिंग क्षेत्र का रहा। बीएसई बैंकेक्स 2.58% की अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ। धातु सूचकांक भी 1.43% ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर हेल्थकेयर सूचकांक 2.08% नीचे गिरा। रियल्टी में भी 0.94% की कमजोरी आयी। 

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे जोरदार उछाल दर्ज की। यह 3.4% की मजबूती हासिल करते हुए 894.95 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 177 अंकों की बढ़त में करीब 98 अंक का योगदान अकेले इसने ही किया। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2015)