सोमवार को भारतीय बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 479 अंक ऊपर

भारतीय शेयर बाजार ने हाल के दिनों में लगातार गिरावट के बाद नये हफ्ते की बेहद अच्छी शुरुआत की है।

सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 479 अंक या 1.77% की जबरदस्त तेजी के साथ 27,491 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 150 अंक या 1.84% की छलांग लगाते हुए 8,332 पर पहुँचा। अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने आज एक बढ़त के साथ ही शुरुआत की। पहले घंटे में ही सेंसेक्स पिछले बंद स्तर 27,011 की तुलना में 300 अंक से भी ज्यादा की मजबूती दिखाने लगा। इसके बाद यह दोपहर तक इसी मजबूती के साथ एक दायरे में मोटे तौर पर 27,300-27,400 के बीच चलता रहा। आखिरी घंटे में इसकी चाल और तेज हुई, जिसमें यह 27,538 के ऊपरी स्तर तक चला गया, जहाँ इसकी बढ़त पाँच सौ अंकों से भी ज्यादा की थी। वहीं निफ्टी का दिन का निचला स्तर 8,220 का और ऊपरी स्तर 8,346 का रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही दिन के अपने ऊपरी स्तरों के पास ही बंद हुए।
छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी तेजी का रुझान बना रहा। मँझोले शेयरों का सूचकांक बीएसई मिडकैप 1.28% चढ़ा, जबकि एनएसई में सीएनएक्स मिडकैप में 2.04% की जोरदार तेजी रही। छोटे शेयरों के सूचकांक बीएसई स्मॉलकैप में 2.06% की तेजी रही, जबकि सीएनएक्स स्मॉलकैप 2.47% की उछाल दर्ज करने में सफल रहा।
बाजार में यह तेजी चौतरफा रही। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों ने मजबूती दिखायी। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2015)