सुरक्षा मंजूरी को लेकर सन टीवी (Sun TV) के शेयर में भारी गिरावट

गृह मंत्रालय द्वारा सन टीवी नेटवर्क के 33 चैनलों को सुरक्षा मंजूरी देने से इन्कार करने के कारण सन टीवी के शेयर में आज 27.5% तक की भारी गिरावट देखने को मिली है।

बाजार में चल रही अटकलों के मुताबिक भ्रष्टाचार, अवैधानिक टेलीफोन एक्सचेंज और मनी लॉन्ड्रिंग आदि गैरकानूनी गतिविधियों में सम्मिलित होने के आरोपों के कारण गृह मंत्रालय ने सन टीवी के चैनलों को सुरक्षा मंजूरी देने से मना कर दिया है।
ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन के खिलाफ एफआईआर (FIR) के मद्देनजर दयानिधि मारन के बड़े भाई कलानिधि मारन की कंपनी सन टीवी के शेयरों में यह भारी गिरावट देखने को मिली है। दयानिधि मारन पर यह आरोप है कि उन्होंने एयरसेल के मालिक शिवशंकरन को इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी टी. आनंद कृष्णा की मलेशिया की कम्पनी मैक्सिस समूह को बेचने के लिए मजबूर किया।
आज सुबह से ही सन टीवी के शेयर में भारी गिरावट चल रही है। हालाँकि यह निचले स्तरों से थोड़ा सँभला है। सुबह के शुरुआती कारोबार में ही यह 258 रुपये तक फिसल गया था, जहाँ यह पिछले बंद स्तर 356.35 रुपये की तुलना में 27.6% नीचे था। दोपहर करीब 1.45 बजे यह शेयर 75 रुपये या 21.05% की गिरावट के साथ 281.35 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2015)