भारतीय बाजार में गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 75 अंक नीचे

भारतीय शेयर बाजार आज दिन भर अच्छा कारोबार करने के बाद अंतिम क्षणों में गिरावट के साथ बंद हुआ। ग्रीस संकट के समाधान का प्रस्ताव खारिज किये जाने के बाद यूरोपीय बाजारों में गिरावट आने से निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिसके चलते यह गिरावट आयी।

लगातार आठ कारोबारी सत्रों तक चढ़ने के बाद आज यह कमजोरी दिखी है। बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 27,852 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,399 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने आज 27,948 और निफ्टी ने 8,421 के ऊपरी स्तर को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 75 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 27,730 पर बंद हुआ। निफ्टी 21 अंक या 0.25% की गिरावट के साथ 8,361 के स्तर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी गिरावट का रुख देखने को मिला। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.32% की गिरावट दर्ज हुई, वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 0.55% नीचे गिरा। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.96% की गिरावट दर्ज हुई और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.86% नीचे गिरा।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में हेल्थकेयर (0.71)% और एफएमसीजी (0.35%) को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान में रहे। मेटल (1.53%), रियल्टी (0.93%), तेल-गैस (0.90%), ऑटो (0.80%) और कैपिटल गुड्स (0.57%) में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.55%), टीईसीके (0.53%), पावर (0.37%), आईटी (0.32%) और बैकिंग (0.21%) भी नीचे आये। (शेयर मंथन, 24 जून 2015)