भारतीय बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

भारतीय शेयर बाजार आज दिन भर एक सीमित दायरे में घटता-बढ़ता रहा और सत्र के अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजों के इंतजार में निवेशक आज आईटी कंपनी के शेयरों से दूर रहे जिससे आज लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट आयी।

बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 27,681 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,365 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने आज 27,541 और निफ्टी ने 8,323 के निचले स्तर को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 114 अंक या 0.41% की गिरावट के साथ 27,574 पर बंद हुआ। निफ्टी 35 अंक या 0.41% की गिरावट के साथ 8,329 के स्तर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में मिला-जुला का रुख देखने को मिला। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.30% की गिरावट दर्ज हुई, वहीं बीएसई स्मॉलकैप 0.33% नीचे गिरा। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.36% की गिरावट दर्ज हुई जबकि सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.29% ऊपर चढ़ा।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में कैपिटल गुड्स (1.92%), पावर (0.48%), हेल्थकेयर (0.14%), बैकिंग (0.10%) और कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.09%) हरे निशान में रहे। वहीं तेल-गैस (-2.01%), आईटी (-1.91%), टीईसीके (-1.54%), एफएमसीजी (0.58%), ऑटो (-0.57%) मेटल (0.47%) और रियल्टी (0.16%) नीचे आये। (शेयर मंथन, 9 जुलाई 2015)