न्यूक्लियर डील (Nuclear deal) समझौते से तेल कंपनियों के शेयर में उछाल

ईरान और विश्व की 6 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच न्यूक्लियर डील समझौते की खबर के बाद तेल वितरण और तेल खनन की कंपनियों के शेयर में आज 16% तक की तेजी देखने को मिली है।

इस खबर के चलते अबान ऑफशोर (Aban Offshore) के शेयर 43 रुपये या 15.38% की बढ़त के साथ 320 रुपये पर बंद हुए। ईरान अबान ऑफशोर के कुल राजस्व में 35 प्रतिशत का महत्वपूर्ण योगदान देता है। जीओएल ऑफशोर (GOL Offshore) 7 रुपये या 13% की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर के साथ 62 रुपये पर पहुँचे। वहीं तेल वितरण कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) में भी 3% तक की तेजी देखने के मिली है। हालाँकि इस समझौते से तेल आपूर्ति बढ़ जायेगी जिससे कीमतों में गिरावट आने के आसार हैं। समझौते के बाद ईरान पर लगी पाबंदी में भी खत्म की जा सकती है जिससे तेल निर्यात में तेजी आयेगी और इसकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2015)