शुक्रवार को डॉव जोंस 0.9% नीचे, हफ्ते में 2.9% फिसला

अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिर कर बंद हुआ और महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया।

अमेरिकी कंपनियों के अब तक के तिमाही नतीजे और भविष्य के अनुमान निवेशकों के लिए निराशाजनक रहे हैं, जिससे बिकवाली का दवाब बना हुआ है। पिछले दिनों बड़ी अमेरिकी कंपनियों, जैसे ऐप्पल, कैटरपिलर, आईबीएम के वित्तीय प्रदर्शन से निवेशक नाखुश हैं, जिसका असर बाजार पर पड़ रहा है। हालाँकि शुक्रवार को अमेजन के नतीजे मजबूत रहे, लेकिन इससे निवेशकों का उत्साह नहीं लौट पाया।
इसके अलावा चीन की अर्थव्यवस्था में धीमेपन के संकेतों से भी निवेशकों में चिंता है। चीन में उत्पादन गतिविधियों में धीमेपन से वैश्विक बाजारों में कमोडिटी भावों में भी मंदी है। शुक्रवार को सोने और कच्चे तेल में कमजोरी बढ़ती नजर आयी।
शुक्रवार के कारोबार में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 163 अंक यानी 0.92% गिर कर 17,569 अंक पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 22.50 अंक या 1.07% की गिरावट दर्ज हुई और यह 2,079 के स्तर पर आ गया। नैस्डैक का सूचकांक नैस्डेक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 58 अंक यानी 1.12% गिर कर 5089 अंक पर आ गया।
बीते पूरे हफ्ते के दौरान डॉव जोंस में 2.9%, एसऐंडपी 500 में 2.2% और नैस्डैक कंपोजिट में 2.3% की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2015)