हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, छोटे-मँझोले शेयरों में भी अच्छी बढ़त

 बाजार आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। छोटे-मँझोले शेयर में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली।

बड़ी कंपनियों और बैंकों के शेयर में आये उछाल का असर शेयर मार्केट में देखने को मिला। आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, ऐक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली।
सुबह सेंसेक्स 25 अंक या 0.09% की गिरावट के साथ 28,089 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी भी 22 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 8,511 पर कारोबार की शुरुआत की। हालाँकि कारोबार की शुरुआत में ही दोनों सूचकांक हरे निशान में आ गये। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,263 के उच्चतम स्तर को छुआ, वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने 8,564 के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में सेंसेक्स 72.50 अंक या 0.26% बढ़ कर 28,187 पर बंद हुआ और निफ्टी 10.20 अंक या 0.12% की बढ़त के साथ 8,543 पर बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.51% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.93% की बढ़त रही। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.75% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.51% की बढ़त के साथ बंद हुए।
क्षेत्रवार देखें तो आज ज्यादातर क्षेत्रों में बढ़त का रुख बना रहा। कंज्यूमर ड्यूरेबल (1.37%), बैकिंग (0.99%), ऑटो (0.73%), पावर (0.73%), कैपिटल गुड्स (0.34%) हेल्थकेयर (0.33%), रियल्टी (0.31%) एफएमसीजी (0.29%), बढ़त के साथ बंद हुए सिर्फ मेटल (-1.08%), आईटी (-0.53%) तेल-गैस (-0.51%), टीईसीके (-0.28%) लाल निशान में रहे।
(शेयर मंथन, 3 अगस्त 2015)