अमेरिकी शेयर बाजार में शानदार मजबूती, डॉव जोंस (Dow Jones) 1.28% ऊपर

गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार ने एक जोरदार तेजी दर्ज की है और इसके तीनों प्रमुख सूचकांक काफी मजबूती के साथ बंद हुए हैं।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 217 अंक या 1.28% की बढ़त के साथ 17,142 पर आ गया। इसी तरह एसऐंडपी 500 (S&P 500) ने भी 30 अंक या 1.49% की तेजी दिखायी और 2024 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) की तेजी इससे भी बड़ी रही और यह 87 अंक या 1.82% की जोरदार उछाल के साथ 4,870 पर पहुँच गया।
दरअसल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना अब एकदम हल्की हो जाने के कारण बाजार में यह तेजी देखने को मिली है, जिसके चलते बाजार आठ हफ्तों के ऊपरी स्तर पर आ गया है। कई ताजा आर्थिक आँकड़े कमजोर रहे हैं, जिनके कारण बाजार में यह धारणा बनी है कि ब्याज दरों में वृद्धि फिलहाल नहीं होगी। कुछ विश्लेषक अब नये सिरे से प्रोत्साहन योजना लाये जाने की भी उम्मीद करने लगे हैं। महँगाई दर के ताजा आँकड़े हल्के आये हैं। खुदरा महँगाई दर आठ महीनों में सबसे ज्यादा गिरी है। इससे पहले खुदरा बिक्री के आँकड़े भी कमजोर रहे थे। कल सिटीग्रुप के कारोबारी नतीजे आये, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। इन खबरों के मद्देनजर वित्तीय क्षेत्र के शेयरों ने कल अमेरिकी शेयर बाजार की इस तेजी की अगुवाई की। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2015)