
मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार पूरे दिन एक छोटे दायरे के अंदर ही ऊपर-नीचे होता रहा। आज सुबह यह हरे निशान में खुला, मगर शुरुआती कारोबार में बने ऊपरी स्तर को पार नहीं कर पाया। सत्र के मध्य में इसके प्रमुख सूचकांक लाल निशान में चले गये, मगर नुकसान सीमित ही रहा। अंतिम घंटों के कारोबार में यह हरे निशान में लौट आया, मगर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) महज 45.35 अंक या 0.17 की बढ़त दर्ज कर 26,079.48 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 26133.78 और निचला स्तर 25994.45 रहा, यानी पूरे दिन यह मात्र 139 अंक के छोटे दायरे में ही सिमटा रहा।
एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) केवल 3.80 अंक या 0.05 की नाम-मात्र की बढ़त के साथ 7,928.95 पर रहा। निफ्टी का आज का दायरा 7,942.15 से 7,902.75 तक का रहा, यानी केवल 39 अंक के दायरे में ही पूरे दिन की हलचल सिमटी रही। मँझोले शेयरों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे, मगर छोटे शेयरों के सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप 0.42% ऊपर चढ़ा, जबकि एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.21% की बढ़त हासिल की। मगर बीएसई स्मॉलकैप में 0.13% गिरावट आयी। एनएसई में निफ्टी स्मॉल 100 भी 0.24% नीचे बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में 18 ऊपर चढ़े, जबकि 12 शेयर नीचे फिसले। बजाज ऑटो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, गेल, भारती एयरटेल और ऐक्सिस बैंक सबसे तेज रहे, जबकि बीएचईएल, कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज और एलऐंडटी में सबसे ज्यादा कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2015)