अच्छे एशियाई संकेतों से सँभला भारतीय शेयर बाजार

बुधवार को भारी गिरावट के बाद आज गुरुवार 21 जनवरी की सुबह को भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुला।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,062.04 की तुलना में आज 24194.75 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10 बजे सेंसेक्स 118.39 अंक (0.49%) की मजबूती के साथ 24,180.43 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 33.75 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 7,343.05 पर है।
साथ ही छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.91% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.18% की बढ़त है। एनएसई के निफ्टी मिडकैप 100 में 0.59% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.04% मजबूती आयी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ऐक्सिस बैंक 4.85%, टाटा स्टील 2.96%, आईसीआईसीआई बैंक 2.72%, बीएचईएल 2.24%, गेल 1.91% और एनटीपीसी 1.74% की मजबूती के साथ चल रहे हैं। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनीलिवर में 1.54%, टाटा मोटर्स में 1.53%, कोल इंडिया में 1.17% और मारुति में 1.10% की कमजोरी है। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 32 हरे निशान पर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2016)