अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले, डॉव जोंस (Dow Jones) में 0.35% की गिरावट

बुधवार 10 फरवरी को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुझान रहा।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 99.64 अंक (0.62%) की गिरावट के साथ 15,914.74 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 14.83 अंक (0.35%) चढ़ कर 4,283.59 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) 0.35 अंक (0.02%) की हल्की गिरावट के साथ 1,851.86 पर रहा। 

डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 में कल लगातार चौथे दिन गिरावट रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की प्रमुख जेनेट येलेन (Janet Yellen) ने कल अपनी टिप्पणी में कहा कि आगे दरें बढ़ाने का विकल्प खुला है, जिसके बाद बाजार में गिरावट बढ़ गयी। अमेरिकी कांग्रेस के सामने अपने बयान में येलेन ने कहा कि आगे चल कर ब्याज दरों में कटौती के बदले बढ़ोतरी होने की संभावना ही ज्यादा है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमेपन की चिंता ने बाजार में दबाव बढ़ा दिया है। इस बीच कच्चे तेल की कीमत में भी लगातार गिरावट जारी है। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 0.49 डॉलर की गिरावट के साथ 26.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2016)