सेंसेक्स (Sensex) 267 अंक उछला, निफ्टी 7191 पर बंद

वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 267.35 अंक (1.14%) चढ़ कर 23,649.22 अंक पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 23,735.35 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 22,448.21 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 83.30 अंक (1.17%) की बढ़त के साथ 7,191.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,215.10 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,127.85 रहा।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी मजबूती रही। बीएसई मिडकैप में 0.63% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.59% की तेजी आयी। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.79% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.26% की बढ़त रही।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ, रेड्डीज में 4.52%, ओएनजीसी में 4.50%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.85%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.83%, ल्यूपिन में 2.68% और विप्रो में 2.60% की बढ़त दिखी। दूसरी ओर मारुति में 2.53%, एशियन पेंट्स में 2.09%, बीएचइएल में 1.84%, ऐक्सिस बैंक में 1.39%, रिलायंस में 1.19% और अदाणी पोर्ट्स में 1.11% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान पर रहे और 17 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2016)