सेंसेक्स (Sensex) 328 अंक उछला, निफ्टी (Nifty) 7950 के पार

मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद भारतीय शेयर बाजार के शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।

बाजार में सभी क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मारुति के तिमाही नतीजों उम्मीद से बेहतर आने से बाजार को सहारा मिला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 328.37 अंक (1.28%) की बढ़त के साथ 26,007.30 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 26,055.00 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,549.05 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 107.60 अंक (0.56%) की मजबूती के साथ 7,962.65 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,974.50 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,822.55 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.86% की बढ़त के साथ 16.5225 पर बंद हुआ। भारत सरकार तंबाकू के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है। जिसके बाद तंबाकू क्षेत्र की के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप 0.79% और बीएसई स्मॉल कैप 0.68% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी मिड 100 0.84% और निफ्टी स्मॉल 100 0.57% बढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मारुति में 3.62%, टाटा स्टील में 3.12%, सिप्ला में 2.75%, बीएचईएल में 2.66%, ल्युपिन में 2.30% और ऐक्सिस बैंक में 2.22% की मजबूती आयी। दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स में 1.21%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.19% की गिरावट आयी। वहीं डॉ.रेड्डीज 0.01%, रिलायंस 0.06% और कोल इंडिया 0.12% की मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुए। निफ्टी 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 9 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)