गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स (Sensex) 119 अंक टूटा

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुयी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,772.53 अंक की तुलना में आज 223.56 अंक की गिरावट के साथ 25,548.97 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में करीब 10.14 बजे सेंसेक्स 119.92 अंक (0.47%) की कमजोरी के साथ 25,652.61 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 31.40 अंक (0.40%) की गिरावट के साथ 7,856.40 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 4.88% ऊपर 17.2175 पर चल रहा है।

शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.04% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.09% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.19% और निफ्टी स्मॉल 100 0.51% नीचे चल रहा है।

सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें एनटीपीसी में 1.92%, ऐक्सिस बैंक में 1.77%, टाटा स्टील में 0.69%, एशियन पेंट्स में 0.68%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.53% और सन फार्मा में 0.22% की बढ़त है। वहीं भारती एयरटेल में 1.90%, एशियन पोर्ट्स में 1.64%, कोल इंडिया में 1.47%, बीएचईएल में 1.36%, डॉ. रेड्डीज 1.30% और एचडीएफसी बैंक में 1.22% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 36 शेयर लाल निशान पर है और 15 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)