चार दिन से जारी गिरावट खत्म, सेंसेक्स (Sensex) 330 अंक चढ़ा

लगातार चार दिन से जारी गिरावट को खत्म करते हुए बुधवार को भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 330.63 अंक की शानदार बढ़त के साथ 26,726.34 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 26,752.59 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 26,446.59 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 97.75 अंक या 1.21% की मजबूती के साथ 8,206.60 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,213.20 अंक तक चढ़ा जबकि दिन का निचला स्तर 8,123.15 अंक का रहा। वैश्विक बजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार को सहरा मिला। केबिनट ने नयी सिविल एविएशन पॉलिसी और एसबीआई के साथ 5 कंपनियों के विलय को भी मंजूरी दे दी है। जिसका असर बाजार पर साफ देखने को मिला। आज के कारोबार में पावर,कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑयल और गैस,औद्योगिक और एफएमसीजी शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ।
तेजी के इस मौहाल में छोटे-मंझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.80% की मजबूती आयी। निफ्टी मिड 100 0.63% और निफ्टी स्मॉल 100 0.81% ऊपर बंद हुए।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एसबीआई में 3.90%. एनटीपीसी में 3.88%, एलटी में 3.38%, भारती एयरटेल में 2.82%, मारुति में 2.50% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.83% की तेजी आयी। वहीं गिरने वाले शेयरों में डॉ.रेड्डीज में 0.51%, ऐक्सिस बैंक में 0.35%, अदाणी पोर्ट्स में 0.22%, सन फार्मा में 0.14% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.06% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 42 शेयर आज हरे निशान पर बंद हुए जबकि केवल 9 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)

)