सेंसेक्स (Sensex) 377 अंक उछला, निफ्टी (Nifty) 8,700 के पार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के संकेतों से घरेलू बाजार में तेज उछाल देखने को मिला। आज के कारोबार में 230 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी 1.5% तक बढ़ कर बंद हुए। त्यौहारी सीजन के चलते ऑटो कंपनियों के शेयर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली जिससे बाजार को सहारा मिला। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 28,273.02 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 27,919.89 तक फिसला। अंत में सेंसेक्स 377.33 अंक या 1.35% की जबरदस्त उछाल के साथ 28,243.29 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सत्र के मध्य 8,745.20 अंक तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,635 का रहा। कारोबार समाप्त होने पर निफ्टी 50 8700 के पार हो कर 8738.10 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, फार्मा, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1.5% से ज्यादा की तेजी के साथ 19589 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक सूचकांक 1.9% चढ़ कर बंद हुआ है। इंडिया विक्स सूचकांक 9.08% गिर कर 15.6200 पर रहा। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं यूरोपीय बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में भी 14 पैसे की बढ़त है।

छोटे-मंझोले शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 2.40% की और बीएसई स्मॉलकैप में 2.67% की बढ़त दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 2.84% और निफ्टी स्मॉल 100 3.04% की तेजी आयी।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों पर नजर डाले तो अच्छे बिक्री आँकड़ों के बाद मारुति के शेयर में 3.70%, हीरो मोटकॉर्प में 3.18%, अदाणी पोर्ट्स में 3%, पावर ग्रिड में 2.72%, एलटी में 2.67% और महिंद्र ऐंड महिंद्रा में 2.64% की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर केवल टीसीएस में 0.63% और इन्फोसिस में 0.02% की कमजोरी दिखी। निफ्टी के 51 शेयरों में 48 शेयर आज हरे और सिर्फ 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)