बाजार में उछाल, निफ्टी 8,450 के ऊपर हुआ बंद

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।

मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान पर ही रहा और अंत में 2 महीनों से भी अधिक अवधि के उच्च स्तर पर बंद हुआ। एक दायरे में करते हुए करीब पौने बजे इसमें और तेजी आनी शुरू हुई, जिससे यह सत्र के आखिर में आज 258.24 अंक या 0.95% की मजबूती के साथ 27,375.58 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 27,393.35 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 27,140.85 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 84.30 अंक या 1.00% की मजबूती के साथ 8,475.80 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,480.95 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,398.15 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 3.89% की भारी गिरावट के साथ 15.2850 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में 1,572 शेयर बढ़त, 1,153 शेयर लाल निशान और 305 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। आज यूरोपियन बाजार भी हरे निशान पर खुले, जिसका बाजार पर थोड़ा सकारात्मक असर पड़ा। बीएसई पर सभी बड़े सेक्टर भी हरे निशान पर बंद हुए, जिनमें धातु में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गयी।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूत कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.96% और बीएसई स्मॉलकैप 0.85% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.99% और निफ्टी स्मॉल 100 0.36% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज बजाज ऑटो में 3.42%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.68%, अदाणी पोर्ट्स में 2.41%, कोल इंडिया में 1.96%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.88% और एचडीएफसी बैंक में 1.84% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 1.00%, इन्फोसिस में 0.70%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.27% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.14% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 44 शेयर हरे और 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 हरे और 4 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2017)