ट्रम्प के बयान से रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँचा अमेरिकी बाजार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि कुछ हफ्तों में टैक्स संबंधित एक बड़ी घोषणा की जायेगी।

उन्होंने व्हाइट हाउस में उड्डयन इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में अमेरिकी व्यापार पर समग्र कर का बोझ कम करने को प्राथमिकता बताया। हालाँकि उन्होंने घोषणा से संबंधित किसी भी प्रकार का इशारा नहीं दिया। इस बयान के बाद कल अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 118.06 अंक (0.59%) की बढ़त के साथ 20,172.40 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 32.73 अंक (0.58%) की बढ़त दिखी और यह 5,715.18 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) सपाट भी 13.2 अंक या 0.58% की मजबूती के साथ 2,307.87 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 690 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में यह आँकड़ा 670 करोड़ शेयरों का रहा है।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.25% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 53.00 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में 0.92% की बढ़त दिखी और यह 55.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)