भारतीय शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 187 अंक चढ़ा

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज निफ्टी अपने सबसे उच्च स्तर पर बंद छुआ, जबकि सेंसेक्स अपने सबसे उच्च स्तर के करीब पहुँचा। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स प्रारंभिक कारोबार से अंत तक मजबूत स्थिति में रहा। इसका उच्च स्तर 29,614.79 और निचला स्तर 29,482.83 रहा। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 187.74 अंक या 0.64% की मजबूती के साथ 29,585.85 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 68.90 अंक या 0.76% की बढ़त के साथ 9,153.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी पहली बार 9100 के ऊपर चढ़ा है। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,158.45 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,128.55 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.12% की भारी गिरावट के साथ 11.9100 पर बंद हुआ। आज सभी सेक्टर हरे निशान पर रहे, जिनमें निफ्टी मेटल ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। इसके अलावा एनएसई में 1,149 शेयर हरे, 482 शेयर लाल निशान और 288 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,798 शेयर मजबूती और 1,031 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 182 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी आज जबरदस्त मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 1.55% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.07% की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 1.38% और निफ्टी स्मॉल 100 1.11% ऊपर बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 4.73%, टाटा स्टील में 4.30%, बजाज ऑटो में 2.31%, एशियन पेंट्स में 2.23%, इन्फोसिस में 1.62% और टाटा मोटर्स में 1.49% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में 1.32%, भारती एयरटेल में 0.80%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.54%, कोल इंडिया में 0.36%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.25% और मारुति सुजुकी में 0.09% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 5 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 23 शेयर लाल और केवल 7 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2017)