अमेरिका बाजार में भारी गिरावट, डॉव जोंस 20,500 के नीचे फिसला

अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान पर बम गिराये जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी।

अमेरिका ने अफगानिस्तान में एक गुफा पर जीबीयू -43 बम का उपयोग किया। इसके अलावा जेपी मॉर्गन और सिटीग्रुप के मजबूत कमायी नतीजों के बावजूद बैंक शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर वित्तीय और ऊर्जा शेयरों में कमजोरी के कारण एसऐँडपी 500 भी टूटा।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 138.61 अंक (0.67%) गिर कर 20,543.25 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 31.01 अंक (0.53%) की गिरावट दिखी और यह 5,805.15 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 15.98 अंक (0.68%) की गिरावट आयी और यह 2,328.95 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.13% की हल्की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 53.18 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन 14 अप्रैल 2017)