भारतीय शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स फिर पहुँचा 30,000 के ऊपर

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, जिससे सेंसेक्स फिर से 30,000 के ऊपर पहुँच गया।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 29,918.40 अंक की बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 30,021.49 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 121.10 या 0.40% की मजबूती के साथ 30,039.50 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 35.90 अंक या 0.39% की मजबूती के साथ 9,339.95 पर है। इस समय सेंसेक्स के 1,386 शेयर हरे, 619 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि 86 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं है।
बाजार में बढ़त के बीच छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.67% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.70% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.55% और निफ्टी स्मॉल 100 0.63% की बढ़त के साथ चल रहे हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मारुति में 1.93%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.71%, बजाज ऑटो में 1.66%, एचडीएफसी में 1.46% और ओएनजीसी में 1.40% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 1.22%, भारती एयरटेल में 0.87%, रिलायंस में 0.72% और गेल में भी 0.65% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 36 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 15 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)