भारतीय शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बढ़त आयी, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच कर बंद हुए।

आज सेंसेक्स और निफ्टी पूरे समय हरे निशान पर रहे। सामान्य से बेहतर मॉनसून के पूर्वानुमान से बाजार को सहारा मिला, जिसमें एफएमसीजी अपने उच्चतम स्तर पर पहुँचा। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 314.92 अंक या 1.05% की बढ़त के साथ 30,248.17 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,271.60 और निचला स्तर 29,987.44 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 90.45 अंक या 0.97% की मजबूती के साथ 9,407.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर
9,414.75 रहा, जबकि यह 9,336.00 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.65% की गिरावट के साथ 11.0400 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई में 1,627 शेयर मजबूती और 1,220 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 174 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में बढ़त के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.87% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.75% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.56% और निफ्टी स्मॉल 100 0.72% की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 7.87%, हिंदुस्तान युनिलीवर में 4.60%, एचडीएफसी में 3.25%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.59%, रिलायंस में 2.17% और बजाज ऑटो में 1.74% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो विप्रो में 1.64%, एशियन पेंट्स में 1.14%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.91%, टीसीएस में 0.86%, गेल में 0.84% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.47% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 18 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)