बाजार में हुई बढ़त, फार्मा शेयर चमके

मंगलवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में चढ़े।

फार्मा शेयरों में बढ़त से कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ। आज फार्मा सेक्टर के अलावा हेल्थकेयर टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल में मजबूती आयी, जबकि एफएमसीजी, फाइनेंस, बैंक और रियल्टी में कमजोरी रही। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,359.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 33,438.28 पर खुला और अंत में 118.45 अंक या 0.36% की मजबूती के साथ 33,478.35 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,625.05 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,437.61 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,298.75 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,329.25 पर खुला और अंत में यह 28.15 अंक या 0.27% की तेजी के साथ 10,326.90 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,358.70 और निचला स्तर 10,315.05 रहा। निफ्टी में 932 शेयरों में बढ़त के साथ 754 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं इसके 296 शेयर सपाट रहे। अधिकतर शेयरों में मजबूती के बावजूद वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.10% की बढ़त के साथ 13.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं बीएसई में 1,465 शेयरों में तेजी के साथ ही 1,223 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। इसके 170 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.37% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.16% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.22% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज में 4.99%, सन फार्मा में 4.18%, सिप्ला में 2.31%, भारती एयरटेल में 2.13%, एनटीपीसी में 1.61% और बजाज ऑटो में 1.58% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया में 1.51%, आईटीसी में 1.08%, पावर ग्रिड में 1.03%, टीसीएस में 1.02%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.77% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.69% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त और 21 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसका शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 23 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)