बाजार में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में मजबूती

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक 2 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर बंद हुए।

आज शेयर बाजार में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गयी है। दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज बाजार को गति दी। सेक्टरों पर नजर डालें तो निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी ने सबसे बेहतर तथा निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल ने सबसे कमजोर प्रदर्शन किया। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,588.08 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,670.00 पर खुला और अंत में 91.16 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 33,679.24 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,738.53 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,639.98 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,348.75 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,366.80 पर खुला और अंत में 40.95 अंक या 0.40% की तेजी के साथ 10,389.70 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,404.50 और निचला स्तर 10,362.25 रहा। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक रही, जिसमें बीएसई पर 1,511 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,225 शेयर कमजोर हुए और 158 शेयर सपाट बंद हुए। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.54% की कमजोरी के साथ 13.51 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती रही। बीएसई मिडकैप में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.45% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.50% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.38% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 1.87%, बजाज ऑटो में 1.07%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.05%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.99%, पावर ग्रिड में 0.91% और आईटीसी में 0.85% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.79%, अदाणी पोर्ट्स में 0.74%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.66%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.64%, डॉ रेड्डीज में 0.56% और टाटा स्टील में 0.49% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर बढ़त और 15 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 13 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि इसका 1 शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)