वैश्विक बाजारों में मिली-जुली स्थिति के बीच भारतीय़ बाजार में बढ़ोतरी

अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझान प्राप्त होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूती दिख रही है।

सेंसेक्स 34,600 के पार पहुँच गया, जबकि निफ्टी 10,600 के काफी करीब है। कंपनियों के तिमाही नतीजों और अप्रैल एक्यपायरी के बीच निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। आईटी शेयरों में मजबूती बनी हुई है।
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,501.27 पिछले बंद भाव की तुलना में आज 34,532.95 पर खुला। 10.10 बजे के करीब यह 101.08 अंक या 0.29% की मजबूती के साथ 34,602.35 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,570.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,586.50 पर खुलने के बाद 22.80 अंकों या 0.22% की बढ़त के साथ 10,593.35 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में हरे निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.09% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.29% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.11% की वृद्धि और निफ्टी स्मॉल 100 0.02% की मामूली गिरावट दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 25 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 17 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)