नकारात्मक वैश्विक रुझानों औऱ बैंक शेयरों में गिरावट से लगातार दूसरे दिन बाजार में कमजोरी

इटली में जारी राजनीतिक उठापटक के कारण वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट और बैंक शेयरों में कमजोरी के कारण बुधवार को बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी दर्ज की गयी।

इसके अलावा रेंटिंग एजेंसी मूडीज ने 2018 में भारत की जीडीपी के लिए अनुमान 7.5% से घटा कर 7.3% कर दिया। वहीं आज घरेलू निवेशकों ने जहाँ 578.38 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि विदेशी निवेशकों ने 407.33 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
आज बीएसई सेंसेक्स 34,949.24 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,876.13 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,017.45 अंकों के शिखर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 43.13 अंक या 0.12% की कमजोरी के साथ 34,906.11 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,633.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,579.00 पर खुल कर 18.95 अंकों या 0.18% की गिरावट के साथ 10,614.35 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,648.70 औऱ निचला स्तर 10,558.45 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में भी हल्की कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.03% की बेहद मामूली बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप में 0.19% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.05% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.29% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.08%, कोल इंडिया में 2.34%, यस बैंक में 1.64% कोटक महिंद्रा बैंक में 1.48%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.34% और पावर ग्रिड में 1.11% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे टाटा मोटर्स में 1.92%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.86%, बजाज ऑटो में 1.11%, ऐक्सिस बैंक में 1.10%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.08% और डॉ रेड्डीज में 1.05% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी के साथ 32 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)