
बैंकिंग शेयरों में मजबूती से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।
डॉलर के मुकाबले आज रुपये में मजबूती आयी। वहीं विदेशी निवेशकों द्वारा 968.18 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली के मुकाबले घरेलू निवेशकों ने 1,480.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,657.86 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,835.10 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,977.37 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 276.86 अंक या 0.78% की मजबूती के साथ 35,934.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,772.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,838.30 पर खुल कर 80.25 अंक या 0.74% की बढ़त के साथ 10,852.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,860.35 और निचला स्तर 10,807.15 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.23% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.58% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.60% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.69% की बढ़ोतरी हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में 25 शेयरों में मजबूती और 6 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से वेदांत में 3.14%, एशियन पेंट्स में 3.11%, यस बैंक में 2.70%, सन फार्मा में 1.97%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.96% और ऐक्सिस बैंक में 1.83% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टीसीएस में 1.34%, एचडीएफसी में 0.32%, भारती एयरटेल में 0.22%, इंडसइंड बैंक में 0.22%, कोल इंडिया में 0.11% और बजाज ऑटो में 0.04% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 38 शेयरों में तेजी के साथ 12 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2018)