ट्रेजरी यील्ड और व्यापार वार्ता पर उम्मीद बढ़ने से चढ़ा अमेरिकी बाजार

गुरुवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

कल बाजार को ट्रेजरी यील्ड के 15 महीनों के निचले स्तर से ऊपर चढ़ने और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर को लेकर बढ़ी आशा से सहारा मिला। हालाँकि आर्थिक आंकड़ों के बारे में चिंता की वजह से बाजार से सीमित रही।
बता दें कि 2018 की चौथी तिमाही में अमेरिका की घरेलू अर्थव्यवस्था अनुमान के मुकाबले धीमी रही, जिससे 2018 में वृद्धि दर 3% वार्षिक लक्ष्य से नीचे रही।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 91.87 अंक या 0.36% की वृद्धि के साथ 25,717.46 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 25.78 अंक या 0.34% की बढ़ोतरी के साथ 7,669.17 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 10.07 अंक या 0.36% की मजबूती के साथ 2,815.44 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम सपाट 67.82 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)