रुपये में मजबूती के बावजूद दबाव में बाजार, 11,300 के नीचे फिसला निफ्टी

नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण गुरुवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।

हालाँकि डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 70.95 पर खुला है। उधर चीनी अधिकारियों ने कहा कि इस हफ्ते अमेरिकी के साथ कारोबारी करार को लेकर बातचीत की उम्मीद कम है। चीनी अधिकारियों के इस बयान के बाद जापानी मुद्रा येन और स्विस फ्रैंक में मजबूती देखी गयी, क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित संपत्तियों का रुख किया।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,177.95 के पिछले बंद स्तर की तुलना में लाल निशान में 38,130.23 पर खुला। 9.25 बजे के करीब सेंसेक्स 133.17 अंकों या 0.35% की कमजोरी के साथ 38,044.78 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,313.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 11,280.50 पर खुल कर 28.10 अंकों या 0.25% की कमजोरी के साथ 11,285.20 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.03% की हल्की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.32% की कमजोरी है, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 सपाट स्थिति में है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 09 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 05 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)