रुपये में मजबूती के बीच बाजार में तेजी, निफ्टी 11,350 के ऊपर

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर की तुलना में रुपये में मजबूती से बाजार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 70.83 पर खुला। शीर्ष अमेरिकी और चीनी वार्ताकारों ने जुलाई के अंत से पहली बार गुरुवार को मुलाकात की और 15 महीने के व्यापार युद्ध से बाहर निकलने का रास्ता खोजने की कोशिश की, जिसका अमेरिकी और एशियाई बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,880.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 37,994.48 पर खुला। 9.40 बजे के करीब सेंसेक्स 403.90 अंकों या 1.07% की बढ़ोतरी के साथ 38,284.30 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,234.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 11,257.70 पर खुल कर 118.55 अंकों या 1.06% की मजबूती के साथ 11,353.10 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.88% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.67% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.77% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.85% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 39 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 26 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)