बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ बाजार, 11,350 के करीब बंद हुआ निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

आज आईटी और बैंक को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। सर्वाधिक मजबूती फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, इन्फ्रा और ऊर्जा सूचकांकों में आयी। वहीं निफ्टी के 11 में से 9 सेक्टोरल सूचकांक ऊपर चढ़े, जिनमें एनएसई निफ्टी रियल्टी सर्वाधइक 1.64% मजबूत हुआ।
थोक महँगाई दर अगस्त में 1.08% से घट कर सितंबर में 0.33% रह गयी। मगर इस बीच खाने-पीने की चीजों की थोक महँगाई बढ़ी। खाद्य वस्तुओं की थोक महँगाई 5.75% से बढ़ कर 5.98% हो गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,127.08 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 38,208.24 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,513.69 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सेंसेक्स 87.39 अंकों या 0.23% की मजबूती के साथ 38,214.47 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,305.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,335.90 पर खुल कर 36.10 अंक या 0.32% की बढ़ोतरी के साथ 11,341.15 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,420.45 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 36 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 26 शेयरों में बढ़ोतरी और 05 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 5.32%, ओएनजीसी में 4.73%, भारती एयरटेल में 2.61%, इंडसइंड बैंक में 2.23%, सन फार्मा में 2.15% और ऐक्सिस बैंक में 1.87% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इन्फोसिस में 3.68%, बजाज फाइनेंस में 2.37%, पावर ग्रिड में 1.09%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.34% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.27% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,230 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,279 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 225 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.12% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.10% की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) एक दम सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)