नेटफ्लिक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसी कंपनियों के नतीजों से चढ़ा अमेरिकी बाजार

ब्रेक्जिट पर नये करार को लेकर बनी सहमती तथा नेटफ्लिक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसी कंपनियों के बेहतर वित्तीय नतीजों से गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही।

निवेशकों ने कमजोर आर्थिक आँकड़ों को भी नजरअंदाज कर दिया। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हुई, लेकिन देश भर में छँटनी 50 साल के निचले स्तर के करीब रही।
वहीं अगस्त के मुकाबले सितंबर में अमेरिका में नये घरों के निर्माण में 9% की कमी आयी।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 23.9 अंक या 0.09% की बढ़ोतरी के साथ 27,025.88 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 32.66 अंक या 0.40% की गिरावट के साथ 8,156.85 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 8.26 अंक या 0.28% की वृद्धि के साथ 2,997.95 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.82% की बढ़ोतरी के साथ 59.91 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)