भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली के कारण 12000 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

दो दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सुबह हल्की तेजी के साथ खुले, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में आ गये।

बुधवार की देर शाम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की ओर से गयी विनिवेश की घोषणाओं और टेलीकॉम क्षेत्र को राहत देने की खबर का इस्तेमाल कारोबारियों ने मुनाफावसूली के लिए किया, जिसकी वजह से निफ्टी आज भी 12,000 के ऊपर नहीं बंद हो सका। हालाँकि इन्फ्रा क्षेत्र के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से इस क्षेत्र के शेयरों में जरूर अच्छी तेजी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) बुधवार के बंद स्तर 40,651.64 अंकों की तुलना में आज सुबह हल्की बढ़त के साथ 40,737.31 पर खुला। आज दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,744.85 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, लेकिन इन स्तरों को कायम नहीं रख सका। आज के कारोबार में सेंसेक्स नीचे की ओर 40534.12 तक गया और सत्र के अंत में यह 76.47 अंकों या 0.19% की गिरावट के साथ 40,575.17 पर बंद हुआ। दूसरी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) बुधवार के 11,999.10 के बंद स्तर की तुलना में 12,025.65 पर खुला। दिन के कारोबार में यह ऊपर की ओर 12028.20 तक गया, लेकिन 12,000 के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर टिक नहीं सका। निफ्टी 50 आज के कारोबार के अंत में 30.70 अंकों या 0.26% की कमजोरी के साथ 11,968.40 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी और 36 शेयरों में गिरावट रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 1.15%, लार्सन ऐंड टुब्रो (Larson and Toubro) में 0.89% और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 0.82% की तेजी रही। दूसरी ओर टाटा स्टील (Tata Steel) में 3.35%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 2.52% और ओएनजीसी (ONGC) में 1.98% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो आज के कारोबार में रियल्टी और कैपिटल गुड्स क्षेत्र से जुड़े शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर धातु, तेल-गैस और दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,098 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,459 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 204 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.73% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.23% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2019)