धातु शेयरों में रही मजबूती, जिन्दल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) में आयी 7.24% की तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सोमवार के कारोबार में जिन्दल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) का शेयर ऊपर की ओर 155.65 रुपये तक चला गया।

हालाँकि ऊपरी स्तरों पर आयी बिकवाली की वजह से यह थोड़ा फिसल कर आखिरकार 7.24% तेजी के साथ 154.75 रुपये पर बंद हुआ। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के मोर्चे पर आयी वॉशिंगटन से आयी सकारात्मक खबर की वजह से धातुओं की कीमत में वृद्धि का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार में धातु शेयरों पर पड़ा।
आज के कारोबार में बीएसई पर जिन्दल स्टील ऐंड पावर में 7.24% की तेजी आने के बाद पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 13.74% चढ़ चुका है। 21 नवंबर यानी गुरुवार को कंपनी का शेयर 136.05 रुपये पर बंद हुआ था।
भारतीय शेयर बाजार में आज की तेजी में धातु क्षेत्र के सूचकांक का अहम योगदान रहा। आज बीएसई मेटल इंडेक्स 3.34% की बढ़ोतरी के साथ 9,690.64 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1.31% और एनएसई के निफ्टी (Nifty) में 1.38% की तेजी रही। धातु क्षेत्र के अन्य शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील (Tata Steel) में 4.99%, हिन्डालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 4.81%, हिन्दुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) में 4.73%, जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) में 3.58%, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO) में 3.72%, वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) में 2.74% और सेल (SAIL) में 2.59% की मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2019)