भारतीय बाजार के लिए शुभ मंगलः सेंसेक्स (Sensex) ने हासिल की 2,476 अंकों की जबरदस्त उछाल

मंगलवार भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि आज बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने अंकों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी तेजी हासिल कर ली।

सोमवार को बाजार में महावीर जयंती के कारण अवकाश था। इस तरह भारतीय शेयर बाजार तीन दिनों के अवकाश के बाद आज मंगलवार को खुले। इस दौरान वैश्विक बाजारों से तेजी का संकेत मिल रहा था, जिसका जश्न भारतीय निवेशकों ने जबरदस्त खरीदारी के साथ मनाया। आज बाजार की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर और निफ्टी (Nifty) के सभी 50 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई पर आज 1,843 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि लाल निशान में बंद होने वाले शेयरों की संख्या 544 रही।
बेहतर वैश्विक संकतों के बीच मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद स्तर के मुकाबले लगभग 1,300 अंकों की मजबूती के साथ खुला। दिन बीतने के साथ सेंसेक्स की तेजी बढ़ती गयी और यह 30,000 को पार कर गया। आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेसेंक्स 2,476.26 अंकों या 8.97% की जबरदस्त बढ़त के साथ 30,067.21 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी शुक्रवार के बंद स्तर 8,083.80 के मुकाबले आज 708.40 अंकों या 8.76% की मजबूती के साथ 8,792.20 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 25%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 20.14%, ग्रासिम (Grasim) में 15%, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr. Reddy's Laboratories) में 14.4%, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 13.69%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 13.64% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 13.31% की मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2020)