वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर 9.34% उछल कर हुआ बंद

बीएसई (BSE) पर वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर अपने पिछले बंद भाव 3.96 रुपये के मुकाबले आज के कारोबार में उछल कर 4.55 रुपये तक चला गया।

खबर है कि ब्रिटेन की दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वोडाफोन ने आदित्य बिड़ला समूह के साथ अपने संयुक्त उपक्रम वोडाफोन आइडिया में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पूँजी डाली है, जो राशि भारतीय मुद्रा के हिसाब से तकरीबन 1,530 करोड़ रुपये बैठती है। जहाँ एक ओर वोडाफोन आइडिया पर भारत सरकार की भारी राशि बकाया है, वहीं दूसरी ओर दूरसंचार बाजार में इसे अपने प्रतिस्पर्द्धियों से भी काफी कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में यह राशि उसके लिए राहत बन कर आयी है।
बीएसई पर आज के कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया का शेयर 9.34% की मजबूती के साथ 4.33 रुपये पर रहा। इस भाव पर कंपनी का बाजार पूँजीकरण 12,442.42 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 17.70 रुपये, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 2.61 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2020)