भारतीय बाजार में आज भी रही मजबूती, सेंसेक्स (Sensex) 32,000 के ऊपर हुआ बंद

बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में उछाल के दम पर मंगलवार को भी सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने बढ़त दर्ज की।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार के बंद स्तर 31,743.08 के मुकाबले आज 32,101.91 पर खुला। हालाँकि यह दिन भर में कई बार लाल निशान में गया, लेकिन अंततः 371.44 अंकों या 1.17% की बढ़ोतरी के साथ 32,114.52 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में आज मजबूती रही, जबकि 13 शेयरों में गिरावट रही। बीएसई पर आज 1,284 शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, जबकि 1,085 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिड कैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में आज 0.80% की मजबूती रही, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.77% की वृद्धि देखी गयी। क्षेत्रवार नजर डालें तो बीएसई पर बैंकिंग (Banking), वित्त (Finance) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (Consumer Durables) क्षेत्र के शेयरों में अधिक तेजी दर्ज की गयी, दूसरी ओर हेल्थकेयर (Healthcare) और दूरसंचार (Telecom) क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी रही।
एनएसई निफ्टी की बात करें तो यह अपने पिछले बंद स्तर 9,282.30 के मुकाबले आज 98.60 अंकों की मजबूती के साथ 9,380.90 पर बंद हुआ। हालाँकि यह आज के कारोबार में ऊपर की ओर 9,404.40 तक चला गया था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 22 शेयर कमजोरी के साथ। आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 17.07%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 9.32% और एचडीएफसी (HDFC) में 8.33% की मजबूती दर्ज की गयी। ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में आज के कारोबार में 7.07% की बढ़त रही। सन फार्मा (Sun Pharma) में आज 3.02%, इंडियन ऑयल (Indian Oil) में 2.33% और एनटीपीसी (NTPC) में 2.11% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2020)