फिर भारतीय बाजार में मजबूती, सेंसेक्स (Sensex) 38,000 के पार बंद

बुधवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को फिर से तेजी का रुझान देखा गया।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 37,871.52 के मुकाबले आज गुरुवार को कमजोरी के साथ 37,814.07 पर खुला। लेकिन यदि शुरुआती घंटे के उतार-चढ़ाव के बाद एक बार फिर इसने तेजी पकड़ ली। आज के कारोबार के आखिरी मिनटों में सेंसेक्स ऊपर की ओर 38,225.03 तक चला गया और आखिरकार 268.95 अंकों या 0.71% की बढ़ोतरी के साथ 38,140.47 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज 82.85 अंकों या 0.74% की मजबूती के साथ 11,215.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 37 शेयर तेजी, जबकि 12 शेयर गिरावट दर्ज करने के बाद बंद हुए। निफ्टी के एक शेयर का भाव अंत में अपरिवर्तित रहा। निफ्टी के शेयरों में ऑयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 4.87%, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 3.59% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 3.59% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3.77% और श्री सीमेंट (Shree Cements) में 1.91% की गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने गुरुवार के कारोबार में भी अपना नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर बनाया। इससे पहले बुधवार के कारोबार में भी इसने यह कारनामा किया था। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2020)