लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय बाजार

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों के मजबूती के साथ बंद होने का सिलसिला आज टूट गया।

निफ्टी (Nifty) बुधवार के बंद स्तर 12,749.15 के मुकाबले आज गुरुवार को कमजोरी के साथ 12,702.15 पर खुला और आज दिन भर लाल निशान में ही रहा। आज यह नीचे की ओर 12,624.85 तक गया और आखिरकार 58.35 अंकों या 0.46% की कमजोरी के साथ 12,690.80 पर बंद हुआ। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज के कारोबार के आखिर में 236.48 अंकों या 0.54% की गिरावट के साथ 43,357.19 पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार आठ दिनों तक भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए थे। यही नहीं, आज से पहले लगातार तीन दिनों तक सेंसेक्स और निफ्टी ने इन्ट्राडे और बंद भाव के लिहाज से सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुए थे।
गुरुवार को सेंसेक्स के 12 शेयरों में मजबूती, जबकि 18 शेयरों में कमजोरी रही। सेंसेक्स के शेयरों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 2.89% और आईटीसी (ITC) में 1.43% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 3.16%, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 2.91% और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 2.41% की गिरावट देखी गयी। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2020)