लगातार पाँचवें दिन मजबूती के साथ बंद हुए भारतीय बाजार

मंगलवार के कारोबार में भी भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक नये सर्वकालिक उच्चतम स्तरों पर बंद होने में सफल रहे।

इससे पहले सोमवार को भी ये सूचकांक नये शिखरों पर बंद हुए थे। अपने पिछले बंद स्तर 47,353.75 के मुकाबले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को हल्की तेजी के साथ 47,466.62 पर खुला। आज दिन भर सेंसेक्स में मजबूती बनी रही और यह ऊपर की ओर 47,714.55 तक चढ़ गया। इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज के कारोबार के आखिर में यह 259.33 अंकों या 0.55% की मजबूती के साथ 47,613.08 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी सेंसेक्स का यह सर्वकालिक शिखर है। मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स के 16 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ। इस दौरान इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 5.41%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 2.06% और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 1.95% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 1.77% की गिरावट देखी गयी।
आज एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ऊपर की ओर 13,967.60 तक चला गया, जो इन्ट्रा-डे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। कारोबार के आखिर में यह 59.40 अंकों या 0.43% की तेजी के साथ 13,932.60 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह निफ्टी का सर्वकालिक शिखर है। मंगलवार लगातार पाँचवाँ ऐसा कारोबारी सत्र रहा, जब भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2020)