भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दौर आज लगातार दूसरे दिन जारी रहा।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार के बंद स्तर 59,667.60 के मुकाबले आज बुधवार की सुबह कमजोरी के साथ 59,296.54 पर खुला। सुबह के ही सत्र में मुनाफावसूली बढ़ी और सेंसेक्स नीचे की ओर 59,111.41 तक फिसल गया। एकाध मिनट को छोड़ कर आज पूरे दिन बाजार में कमजोरी बनी रही और आखिरकार सेंसेक्स 254.33 अंकों या 0.43% की गिरावट के साथ 59,413.27 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 12 शेयरों में मजबूती, जबकि 18 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। इससे पहले मंगलवार को भी भारतीय बाजार में कमजोरी देखी गयी थी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो आज एनटीपीसी (NTPC) में 6.52% और पावर ग्रिड (Power Grid) में 6.18% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर एचडीएफसी (HDFC) में 2.04% की गिरावट रही।
अपने पिछले बंद स्तर 17,748.60 के मुकाबले आज बुधवार को एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) नीचे की ओर 17,608.15 तक फिसल गया। अंत में यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 37.30 अंकों या 0.21% की कमजोरी के साथ 17,711.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 27 शेयरों में मजबूती, जबकि 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2021)