बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद

बाजार में गिरावट की मुख्य वजह रूस यूक्रेन तनाव के कारण देखने को मिला।

वैश्विक बाजारों से आज खराब संकेत नहीं होने के कारण भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। भारतीय बाजार के बंद होने के वक्त डाओ फ्यूचर्स में करीब 250 अंकों की तेजी थी। आखिरी घंटे में बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।
निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,027 का निचला स्तर जबकि 17,221 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,109 का निचला स्तर और 57,733 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 37,318 का निचला स्तर जबकि 37,774 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 68 अंक या 0.12% गिर कर 57,300, निफ्टी 50 (Nifty 50) 29 अंक या 0.17% गिर कर 17,063 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 20 अंक या 0.05% चढ़ कर 37,392 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.21%,ओएनजीसी (ONGC) 2.55%, जेएस डब्लू स्टील 1.17% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) 0.89% तक गिर कर बंद हुए।इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में गुजरात गैस 3.52% ,आईबी हाउसिंग फाइनेंस 3.01%, कंसाई नैरोलेक 3.25% और मिंडा इंडस्ट्रीज 2.78% नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोटक बैंक 2.41%, टाइटन कंपनी 1.86%, फर्स्टसोर्स 4.69% और डेल्टा कॉर्प 3.94% तेजी के साथ बंद हुए।
एनएचएआई (NHAI) से 3 रोड प्रोजेक्ट के लिए करीब 4384 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने से शेयर में करीब 11.46% की मजबूती देखी गई। बटरफ्लाई गांधीमती में 55% हिस्सा खरीदने की खबर के बाद क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर में 7.32% की मजबूती देखी गई। फंड की ओर से बिकवाली के कारण धानी सर्विसेज 9.97% नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में धामपुर शुगर 6.47%, रेमंड 10.76%, टीएन न्यूजप्रिंट 9.15% और डीएलएफ (DLF) 6.12% चढ़ कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2022)