कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजार पर इसका असर देखने को मिला। बाजार में हावी मुनाफावसूली के कारण बाजार में रिकवरी देखने को नहीं मिली।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,780 का निचला स्तर जबकि 17,901 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 59,510 का निचला स्तर और 59,941 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 37,514 का निचला स्तर जबकि 37,868 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 566 अंक या 0.94% गिर कर 59,610,निफ्टी 50 (Nifty 50) 150 अंक या 0.83% गिर कर 17,807 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 435 अंक या 1.14% गिर कर 37,632 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी 3.35%, एचडीएफसी बैंक 3.57% एचडीएफसी लाइफ 2.42% और एचसीएल टेक 2..09% नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 3.2%, एनटीपीसी 2.7%, टाटा स्टील 2% और यूपीएल 1.5% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में वैभव ग्लोबल 12 %,आईओएल केमिकल्स 11.77%, शारदा क्रॉपकेम 10%, एमएमटीसी 11.62% तक के उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में मैक्स हेल्थकेयर 6%, मैरिको 4.2%, आईआरसीटीसी 4% और वीआईपी इंडस्ट्रीज 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली। एचसीएल टेक 2.09%, टेक महिंद्रा 1.99%, कोफोर्ज 2.05% और इंफोसिस 1.73% नुकसान के साथ बंद हुए। निजी बैंकों के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक 3.57%, ऐक्सिस बैंक 1.20%, कोटक बैंक 1.27% और आरबीएल बैंक 1.17% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इंडियन बैंक 3.73%, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.36%, बैंक ऑफ इंडिया 2.66% और इंडियन ओवरसीज बैंक 2.37% तक के उछाल के साथ बंद हुए।
सरकारी कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला। जीआईसी (GIC) 3.69%, कॉनकॉर 4.07%, नाल्को 3.50% और न्यू इंडिया एश्योरेंस 3.13% तक चढ़ कर बंद हुए। मेटल शेयरों में भी आज चमक देखने को मिली। नाल्को 3.50%, वेदांता 3.27%, टाटा स्टील 1.92% तक की मजबूती देखने को मिली। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2022)