कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में रिबाउंड देखा गया। डाओ 200 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में रिबाउंड देखा गया। डाओ 200 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। आखिरी घंटे में आयी रिकवरी। एसएंडपी 500 (S&P 500) 1% और नैस्डैक 1.6% उछला। एसजीएक्स निफ्टी की आज धीमी शुरुआत हुई लेकिन बाद में तेजी देखने को मिली। भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,619 का निचला स्तर जबकि 15,749 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,447 का निचला स्तर जबकि 52,910 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,391 का निचला स्तर जबकि 33,721 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 462 अंक या 0.88% चढ़ कर 52,728, निफ्टी 50 (Nifty 50) 142 अंक या 0.92% चढ़ कर 15,699 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 492 अंक या 1.49% चढ़ कर 33,627 पर बंद हुआ। लगातार 2 हफ्ते की गिरावट के बाद निफ्टी में आज बड़ी तेजी मिली। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 2.65% तक की तेजी रही। इस हफ्ते निफ्टी बैंक में 2.7% की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी बैंक में 2.7% तक की तेजी देखी गई।
इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 12%, आयशर मोटर्स 10.5%, एचयूएल (HUL) 9.2% और मारुति सुजुकी में 8.7% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 6%, यूपीएल 4%. रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.5%,हिंडाल्को 3.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। उतार-चढ़ाव वाले इस हफ्ते में आईटी शेयरों में भी हलचल देखने को मिली। कोफोर्ज 8.2%, टीसीएस 6.7% इंफोसिस 4% और विप्रो 3.3% तक की तेजी के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में भी तेजी रही। गोदरेज कंज्यूमर 9.3%, एचयूएल 9.1%, डाबर इंडिया 5.2% और ब्रिटानिया 4.3% तक चढ़ कर बंद हुए। मेटल शेयरों की चमक इस हफ्ते फीकी होते दिखी। वेदांता 16%, हिंदुस्तान कॉपर 8.5% तक गिर कर बंद हुए। वहीं एनर्जी शेयरों में भी इस हफ्ते के कारोबार में गिरावट देखी गई। गेल (GAIL) 4.7% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.5%, ओएनजीसी (ONGC) 3.2% और एनटीपीसी (NTPC) 2.8% तक गिर कर बंद हुए। कुल मिलाकर देखें तो यह हफ्ता ऑटो और एफएमसीजी शेयरों के नाम रहा।
इसके अलावा इस हफ्ते सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आईटीआई (ITI) 28% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसकी वजह सरकार से टेलीकॉम पीएलआई की अवधि बढ़ाने के साथ नए उत्पादों को जोड़ना रहा।वहीं केमप्लास्ट सनमार में 19% की तेजी देखी गई। साथ ही नजारा टेक्नोलॉजी 19% और एमएमटीसी (MMTC) भी 15.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वेदांता के शेयर में स हफ्ते 16.3% तक की गिरावट देखने को मिली जिसकी वजह कंपनी की ओर से तूतीकोरिन स्मेलटर इकाई बेचने पर विचार करने की खबर रही। इसके अलावा स्टार हेल्थ में 14.3% तक की गिरावट देखने को मिली।

 (शेयर मंथन, 24 जून 2022)