लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद

वैश्विक बाज़ारों से आज मजबूत संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखी गई।

 डाओ 825 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक और एसएंडपी ( S&P) 500 में भी अच्छी तेजी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) की मजबूत शुरुआत हुई। भारतीय बाजार की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाजार में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार आज लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी आईटी में 2.4%, निफ्टी मेटल में 1.5% की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी ऑटो में 1% तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1% तक की तेजी देखी गई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,815 का निचला स्तर जबकि 15,927 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,121 का निचला स्तर जबकि 53,509 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,735 का निचला स्तर जबकि 34,147 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 433 अंक या 0.82% चढ़ कर 53,161, निफ्टी 50 (Nifty 50) 133 अंक या 0.85% चढ़ कर 15,832 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 184 अंक या 0.55% चढ़ कर 33,811 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 2.65%, कोल इंडिया 3.12%, टेक महिंद्रा 2.65% और लार्सन एंड टूब्रो 2.74% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 1.14%, आयशर मोटर्स 1.03%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.40% और एचडीएफसी लाइफ 0.61% तक गिर कर बंद हुए। आईटी के चढ़ने वाले शेयरों में माइंडट्री 4.47%, कोफोर्ज लिमिटेड 3.94%, एलएंडटी इंफोटेक 3.21% और एम्फैसिस 3.45% तक चढ़ कर बंद हुए। मेटल शेयरों में भी आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। वेलस्पन कॉर्प 4.48%, एनएमडीसी (NMDC) 3.44%, वेदांता 2.87% और सेल (SAIL) में 2.87% तक की तेजी देखी गई। चुनिंदा ऑटो शेयरों में भी तेजी देखी गई। बॉश 2.3%, एस्कार्ट्स 1.63%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 1.51% और टाटा मोटर्स 1.27% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के मजबूत बाजार में रियल्टी शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखी गई। प्रेस्टीज एस्टेट्स 2.05%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.68%, फीनिक्स लिमिटेड 0.71% और आईबी रियल एस्टेट 0.84% तक चढ़ कर बंद हुए।

(शेयर मंथन, 27 जून, 2022)