साप्ताहिक निपटान से पहले बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच गिरकर बंद

वैश्विक बाजारों से आज कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में 1.5-3% की भारी गिरावट देखी गई। डाओ 500 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

 अच्छी शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट आई। दिन की ऊंचाई से डाओ 950 अंक गिरकर बंद हुआ। एसएंडपी (S&P) 500 2% और नैस्डैक में 3% की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) की 150 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई । कमजोर संकेतों के बीच भारतीय बाजार की भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार लगातार चार दिनों तक हरे निशान में बंद होने के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ। आज का कारोबार बड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा। बाजार में निचले स्तर से हल्की रिकवरी देखने को मिली। बाजार की कमजोरी में सरकार की ओर से जीएसटी (GST) की दरों में किये गए बदलाव का भी असर देखने को मिला। वहीं करेंसी मार्केट में रुपये में लगातार बढ़ती कमजोरी का भी बाजार पर नकारात्मक असर देखा गया। रुपये ने आज 78.97 प्रति डॉलर का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,688 का निचला स्तर जबकि 15,861 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,613 का निचला स्तर जबकि 53,245 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,185 का निचला स्तर जबकि 33,423 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 150 अंक या 0.28% गिर कर 53,177, निफ्टी 50 (Nifty 50) 51 अंक या 0.32% गिर कर 15,799 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 372 अंक या 1.11% गिर कर 33,269 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 111 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 414 अंकों का सुधार देखा गया। निफ्टी बैंक में करीब 85 अंकों की रिकवरी देखी गई।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 3.63%, एक्सिस बैंक 2.62%, एचडीएफसी लाइफ 4.36% और विप्रो 1.52% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा फ्यूचर्स में गिरने वाले शेयरों में एस्कार्ट्स कुबोटा 4.85%, आईईएक्स 3.50%, मैक्स फाइनेंशियल 4.62% और गुजरात गैस नुकसान 3.73% नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में केईसी इंटरनेशनल 3.69%, एनएचपीसी (NHPC) 4.77%, जॉनसन हिताची 4.68% और पूनावाला फिनकॉर्प 3.66% कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 3.21%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.08%, कोल इंडिया 1.26% और बॉश 5.91% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में आवास फाइनेंशियर्स 7.34%, ईआईडी पैरी 7%, शोभा लिमिटेड 4% और जय कॉर्प 6.16% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जुबिलेंट फूड्स था जिसमें प्रबंधन में बदलाव की खबरों का असर देखा गया और शेयर 4.14% नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं एयू स्मॉल फाइनेंस में गिरावट की वजह क्रेडिट सुईस ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की और लक्ष्य 510 रुपये का दिया। कंपनी का शेयर 4.27% तक गिर कर बंद हुआ। रूट मोबाइल में 6.56% का नुकसान देखा गया जिसकी वजह बोर्ड से बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी मिलना था। वहीं ऑयल इंडिया में तेजी की दो वजहें थी। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के साथ सरकार की ओर से घरेलू क्रूड ऑयल उत्पादन के डीरेगुलेशन को कैबिनेट मंजूरी मिलना था। ऑयल इंडिया के शेयर में 4.79% तक की तेजी गई।

( शेयर मंथन 29 जून, 2022)