कमजोर शुरुआत के बाद बाजार निचले स्तर से रिकवरी के बाद दिन की ऊंचाई के करीब बंद

वैश्विक बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा गया। जुलाई के पहले दिन अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई। डाओ 320 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

नैस्डैक में भी 1 % तक की बढ़त देखने को मिली। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली और बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के करीब बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र के पहले भाग में बाजार में सुस्ती का माहौल देखा गया। बाजार हरे से लाल और लाल से हरे निशान के बीच झूलता नजर आया। हालाकि आखिरी 1 घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई। निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,662 का निचला स्तर जबकि 15,852 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,675 का निचला स्तर जबकि 53,302 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,515 का निचला स्तर जबकि 33,978 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 150 अंक या 0.62% चढ़ कर 52,235, निफ्टी 50 (Nifty 50) 83 अंक या 0.53% चढ़ कर 15,835 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 401 अंक या 1.20% चढ़ कर 33,941 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 175 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 550 अंकों का सुधार देखा गया। निफ्टी बैंक में करीब 425 अंकों की रिकवरी देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल 4.07%, ब्रिटानिया 3.24%, इंडसइंड बैंक 3.07% और आईटीसी (ITC) 2.66% तक चढ़ कर बंद हुए। आईटीसी 3 साल की ऊंचाई पर बंद होने में सफल रहा। एफएमसीजी शेयरों में तेजी की वजह पाम ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट रही। आपको बता दें कि पाम ऑयल एफएमसीजी कंपनियां अपने उत्पाद बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल करती हैं।
इसके अलावा निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 3.85%, टीसीएस 2.41%, टाटा स्टील 2.10% और सिप्ला 1.96% कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में एआईए (AIA) इंजीनियरिंग लिमिटेड 7.10%, लिंडे इंडिया 6.75%, जुबिलेंट इंग्रीविया 6.13% और लक्स इंडस्ट्रीज 5.59% तक चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में ऑयल इंडिया 5.70% तक गिर कर बंद हुए। सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स गेन लगाने का असर देखा गया। प्रिज्म जॉनसन 4.37%, ओएनजीसी (ONGC) 3.85% और जोमैटो 3.29% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के कारोबार अपडेट जारी करने का भी शेयरों पर असर दिखा। वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में फर्टिलाइजर बिक्री में 47 फीसदी की बढ़ोतरी की खबर से नेशनल फर्टिलाइजर के शेयर 3.51% तक चढ़ कर बंद हुए। एवेन्यू सुपरमार्ट ने 30 जून 2022 तक स्टोर की संख्या 294 होने की जानकारी के साथ स्टैंडअलोन आय ~9806.89 करोड़ रुपये रहने की बात कही। कारोबार अपडेट के आधार पर शेयर में 3.15% तक की तेजी देखी गई। वहीं जून महीने में कलेक्शन इफिशिएंसी में सुधार से एमएंडएम फाइनेंस में 0.11% की मामूली बढ़त देखने को मिली। एफएमसीजी में चढ़ने वाले शेयरों में 4.07% , गोदरेज कंज्यूमर 4.02%,ब्रिटानिया 3.24% और डाबर 2.69% तक की तेजी के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में भी आज तेजी का रुझान देखने को मिला। आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 5.58%, बंधन बैंक 2.23%, आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 2.30% और ऐक्सिस बैंक 1.62% तक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं मेटल शेयरों की चमक आज फीकी पड़ती दिखी। टाटा स्टील 2.10%, जेएस डब्लू स्टील 4.72%, सेल (SAIL) 1.29% और हिंदुस्तान कॉपर 1.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं आईटी शेयरों में कमजोरी देखी गई। टीसीएस 2.45%, टेक महिंद्रा 1%,माइंडट्री 0.62% और एलएंडटी इंफोटेक 0.52% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

( शेयर मंथन 4 जुलाई, 2022)