कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस पर 300 अंकों के दायरे में कारोबार देखा गया। कारोबार के आखिर में डाओ 130 अंक गिर कर बंद हुआ।

 नैस्डैक में 1% की गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार के लिए अक्टूबर का महीना शानदार रहा। कारोबार के लिहाज से 1976 के बाद अक्टूबर डाओ जोंस के लिए सबसे अच्छा महीना साबित हुआ। आज से शुरू होने वाली फेड की पॉलिसी पर भी बाजार की नजर रहेगी। यूरोप के बाजार में भी मिला-जुला एक्शन देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,868 का निचला स्तर जबकि 61,290 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,060 का निचला स्तर जबकि 18,175 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,188 का निचला स्तर जबकि 41,677 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.62% या 375 अंक चढ़ कर 61,121 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.74% या 133 अंक चढ़ कर 18,145 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.04% या 18 अंक गिर कर 41,289 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 6%, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.5% और डॉ रेड्डीज 2.5% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 1.3%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.70%, मारुति सुजुकी 0.006% और टाटा स्टील 0.30% तक गिर कर बंद हुए। बायबैक प्रस्ताव पर विचार करने की खबर से बलरामपुर चीनी 5% तक चढ़ कर बंद हुआ। ऐक्सिस बैंक 4%, यूपीएल (UPL) 1.7% और पंजाब नेशनल बैंक 6% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में डेल्हीवेरी जहां जिसमें लगातार गिरावट के बाद शेयर 10% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। पीएलआई योजना के लिए आईटीआई (ITI) का आवेदन मंजूर होने से शेयर 9% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा रेणुका शुगर्स 8% और गॉडफ्रे फिलिप्स 7.4% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में टिमकेन इंडिया 6%, मदरसन सुमी वायरिंग 5.3%, दीपक फर्टिलाइजर 5% और करुर वैश्य बैंक 4.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 1 नवंबर, 2022)