भारतीय बाजार में गिरावट के संकेत, सिंगापुर निफ्टी फिसला

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (28 दिसंबर) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 72.5 अंकों की सुस्ती दिखाई दे रही है और यह 0.40% की गिरावट के साथ 18,075 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।

इससे पहले मंगलवार (27 दिसंबर) को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले थे। बाजार कुछ समय के लिए लाल निशान में भी फिसल कर पहुँच गये थे। मगर जल्द ही बाजार में रौनक लौट आयी और शाम तक एनएसई के निफ्टी में 117.70 अंकों की बढ़त के साथ 0.65% की तेजी देखने को मिली और यह 18,132.30 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स में 361.01 अंकों की उछाल दर्ज की गयी और यह 0.60% की तेजी के साथ 60,927.43 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज सभी प्रमुख बाजार में मिलाजुला रुख दिखाई दे रहा है। जापान का निक्केई 156.91 अंक फिसल कर 0.59% की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है। हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में आज 455.76 अंकों की तेजी नजर आ रही है और यह 2.33% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट 0.14% की नरमी के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के स्टॉक एक्सचेंज कॉस्पी में भी 2.20% की सुस्ती दिखाई दे रही है।
यूरोपीय बाजार अभी खुले नहीं हैं और यहाँ मंगलवार (27 दिसंबर) को प्रमुख बाजार तेजी के साथ कारोबार करते नजर आये थे। हालाँकि लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में कल भी क्रिसमस के मौके पर अवकाश था और यहाँ कारोबार नहीं हुआ। पेरिस का बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) 0.70% की उछाल के साथ 6,550.66 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट का डैक्स 30 (DAX30) में 0.39% की तेजी आयी और 54.17 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
अमेरिका के लगभग सभी प्रमुख बाजार में मंगलवार (27 दिसंबर) को मिलाजुला कारोबार दर्ज किया गया। डॉव जोंस में 37.63 अंक की तेजी रही और यह 33,241.56 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 144.64 अंक या 1.38% की नरमी आयी और यह 10,353.23 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 में भी 15.57 अंक या 0.41% की सुस्ती रही और यह 3,829.25 के स्तर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2022)